पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा "चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे. पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थी, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं. हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं."
Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee visits Kalighat temple to offer prayers#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/ip9lZ8I8K6— ANI (@ANI) May 2, 2021
रुझानों में TMC को पूर्ण बहुमत-
पश्चिम बंगाल की चुंचुड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पीछे चल रही है. इस सीट पर पांचवे राउंड की गिनती पूरी होने की खबर है, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी पांच हजार से ज्यादा अंतर से पीछे चल रहीं है.
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 191 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 82 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पीछे चल रहे है. उनके मुकाबले टीएमसी के अरूप बिस्वास लीड कर रहे है.
पश्चिम बंगाल से 251 सीटों के रुझान आ गए है. इसके मुताबिक राज्य में टीएमसी को 130 और बीजेपी को 116 पर आगे चल रही है. जबकि लेफ्ट गठबंधन 4 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
रुझानों में नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे है. जबकि सीएम ममता बनर्जी हजार से ज्यादा वोट से पीछे चल रही है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में हाल के वर्षो में सबसे अधिक मतदान हुआ है. एक चौथाई से अधिक बूथों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है.
पश्चिम बंगाल से 141 सीटों के रुझान सामने आए है. जिसमें से बीजेपी 71 सीटों पर और टीएमसी 68 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि लेफ्ट गठबंधन महज 2 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
Counting of votes for #WestBengalPolls is underway. Visuals from a counting centre in Haldia of East Midnapore where votes in Haldia, Mahishadal and Nandigram are being counted.TMC leader and CM Mamata Banerjee had contested against BJP's Suvendu Adhikari from Nandigram. pic.twitter.com/Z7T7mJhw7E— ANI (@ANI) May 2, 2021
West Bengal Assembly Election Results 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके साथ लोकसभा की चार और विधानसभा की 12 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती भी की जाएगी. निर्वाचन आयोग की ओर से सारी तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी है. साथ ही आयोग ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर कोविड के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया है. विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती आज, मतगणना केन्द्रों की संख्या 200 प्रतिशत तक बढ़ाई गई
चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए हैं. दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 15 मतगणना केंद्र हैं जबकि कलीपमोंग, अलीपुरद्वार और झारग्राम में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गिनती के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. मतगणना प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट को सेनिटाइज किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र को मतगणना के दौरान कम से कम 15 बार सेनिटाइज कर विषाणु मुक्त किया जाएगा. जबकि प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र दिखाकर ही मतगणना केंद्र के भीतर जा सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान करवाया गया. निर्वाचन आयोग ने समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए नई अधिसूचना जारी की है. इन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के निधन से मतदान स्थगित कर दिया गया था. इन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 19 मई को की जाएगी.