West Bengal Election Results 2021: बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक! जानिए किन-किन प्रत्‍याशियों के सिर बंधा जीत का सेहरा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई में टीएमसी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. जबकि राज्य में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

Close
Search

West Bengal Election Results 2021: बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक! जानिए किन-किन प्रत्‍याशियों के सिर बंधा जीत का सेहरा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई में टीएमसी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. जबकि राज्य में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

राजनीति Dinesh Dubey|
West Bengal Election Results 2021: बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक! जानिए किन-किन प्रत्‍याशियों के सिर बंधा जीत का सेहरा
सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

West Bengal Assembly Elections 2021 Winning Candidates Full List: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई में टीएमसी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. जबकि राज्य में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 292 विधानसभा सीटों में 200 से ज्यादा सीटों पर टीएमसी आगे है, जबकि बीजेपी 75 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं  आजसु पार्टी एक सीट पर आगे है और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत की तरफ बढ़ रहे है. West Bengal Assebmly Election Result 2021: जीत के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जनता का शुक्रिया अदा किया

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम में बीजेपी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी से हार गई है. ममता बनर्जी ने कहा "मैं जनादेश को स्वीकार करती हूं. लेकिन मैं न्यायालय जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के बाद कुछ हेरफेर की गई और मैं उसका खुलासा करूंगी."

West Bengal Assembly Polls 2021 Winning Candidate: यहां देखें विजेता उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया था. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में प्रचार अभियान की कमान सियासी दिग्गजों को सौंप कर ममता को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.

मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बताना चाहेंगे, पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती उस वक्त चल रही है, जब देश कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर संकट का सामना कर रहा है. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव कराए गए थे. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है.

पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबिक बीजेपी को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को इस चुनाव में 44 सीटें और माकपा को 26 सीटें मिली थी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel