West Bengal Election Results 2021: सच साबित होती दिख रही प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी, BJP का सपना टूटना तय

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के पास ही सत्ता बरकरार रहने के पूरे आसार हैं जबकि राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहद अच्छा रहा है, लेकिन वह सत्ता पाने से बहुत दूर नजर आ रही है.

गृहमंत्री अमित शाह और प्रशांत किशोर (File Photo)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के पास ही सत्ता बरकरार रहने के पूरे आसार हैं जबकि राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहद अच्छा रहा है, लेकिन वह सत्ता पाने से बहुत दूर नजर आ रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होती दिख रही है, जबकि बीजेपी का 200 से ज्यादा सीटें जितने का दावा पूरी तरह से फेल हो गया है. बंगाल में तृणमूल जीत की ओर अग्रसर, तमिलनाडु में द्रमुक गठबंधन, असम में राजग और केरल में एलडीएफ आगे

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते साल दिसंबर महीने में पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी, जो मतगणना के बाद सच साबित होती दिख रही है. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी बंगाल में दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकेगी. यहां तक की उन्होंने अच्छे प्रदर्शन पर ट्विटर छोड़ देने तक का चैलेंज दिया था.

दरअसल बंगाल चुनाव के लिए ममता बनर्जी के चुनाव सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर बंगाल में बीजेपी की हवा के पीछे मीडिया के एक धड़े का हाथ बताया था. उन्होंने कहा, "बीजेपी समर्थित मीडिया का एक वर्ग राजनीतिक हवा बना रहा है. सच तो यह है कि बंगाल में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पाने में भी संघर्ष करना पड़ेगा." प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, "अगर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वह यह स्पेस छोड़ देंगे." माना जा रहा है कि उन्होंने स्पेस की बात के जरिये दावे के गलत होने पर ट्विटर का मंच छोड़ने को कहा था.

उधर, प्रशांत किशोर के दावे पर बीजेपी ने खूब तंज कसा था. पश्चिम बंगाल प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी की बंगाल में जो सुनामी चल रही है, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा. बीजेपी के तमाम नेता राज्य में 200 से अधिक विधानसभा सीटें जितने का दावा कर रहे थे, लेकिन अब तक के चुनाव नतीजे कुछ और ही बयां कर रहे है.

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 292 विधानसभा सीटों में 285 सीटों के लिए उपलब्ध रुझानों में टीएमसी 202 जबकि बीजेपी 78 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम में बीजेपी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी से 8,000 से अधिक मतों से पीछे चल रही हैं.

Share Now

\