West Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह के दौरे से पहले ममता बनर्जी को चौथा बड़ा झटका, TMC विधायक सिलभद्रा दत्ता ने छोड़ी पार्टी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे से ठीक पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई बड़े नेताओं के इस्तीफे से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका विधायक सिलभद्रा दत्ता (Silbhadra Datta) के इस्तीफे से लगा है.

सीएम ममता बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे से ठीक पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई बड़े नेताओं के इस्तीफे से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और बड़ा झटका विधायक सिलभद्रा दत्ता (Silbhadra Datta) के इस्तीफे से लगा है. उत्तर-24 परगना (North 24 Parganas) के बैरकपुर (Barrackpore) निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सिलभद्रा दत्ता ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिया. West Bengal Assembly Elections 2021: यूपी से पहले अगले साल बंगाल में होगा महा-मुकाबला, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, ममता का गढ़ भेदने में लगी बीजेपी

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई है. हालांकि पार्टी इसे हर शुक्रवार को होने वाली नियमित बैठक बता रही है. इस दौरान टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी बैच में नेताओं से मिलकर राजनीतिक चर्चा करती है. माना जा रहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह के 19 और 20 दिसंबर के दौरे के दौरान कुछ और टीएमसी नेता बीजेपी का साथ देने के लिए इस्तीफा दे सकते है.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश तिवारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. विधायक सिलभद्रा दत्ता से पहले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं ने इस्तीफा दिया. कुछ दिनों पहले परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले शुवेन्दु अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से लेकर पार्टी के सभी पदों से भी इस्तीफा दे दिया.

वहीं गुरुवार को दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष पद से रिटायर्ड कर्नल दीप्तांगशु चौधरी और आसनसोल नगर निगम बोर्ड के प्रमुख के पद से विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दे दिया. जबकि पिछले महीने नवंबर में कूचबिहार दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक मिहिर गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था.

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले लगातार बड़े नेताओं के साथ छोड़ने से टीएमसी के खेमे में  की पार्टी में चिंता की स्थिति है, वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बीजेपी का दावा है कि अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आएगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\