West Bengal Assembly Election 2021: गृह मंत्री अमित शाह 12 जनवरी को फिर जाएंगे पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee) का किला ध्वस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ मामता बनर्जी बीजेपी को पटखनी देने की हर मुमकिन विकल्प तलाशने में जुट गई हैं. पश्चिम बंगाल की कमान बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है. इसी बीच एक बार फिर से अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती के मौके पर बंगाल जाएंगे. इस दौरान अमित शाह हावड़ा (Howrah) के डूमूरजला में पार्टी के नेताओं के साथ एक मीटिंग करेंगे.
कोलकाता:- पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee) का किला ध्वस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ मामता बनर्जी बीजेपी को पटखनी देने की हर मुमकिन विकल्प तलाशने में जुट गई हैं. पश्चिम बंगाल की कमान बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है. इसी बीच एक बार फिर से अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती के मौके पर बंगाल जाएंगे. इस दौरान अमित शाह हावड़ा (Howrah) के डूमूरजला में पार्टी के नेताओं के साथ एक मीटिंग करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह 12 जनवरी के दौरे के दिन तृणमूल कांग्रेस के विधायक, पार्षद और अन्य नेता भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. इससे पहले अमित शाह के 19 और 20 दिसंबर के दौरे गए थे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुवेंदु ने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद एक-एक कर ममता की सरकार कई झटके लगे. मिहिर गोस्वामी, जितेंद्र तिवारी, शीलभद्र दत्त समेत पांच विधायकों ने TMC को छोड़ दिया. वहीं, ममता बनर्जी ने भी दांव खेला और बांकुरा जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मोंडल खान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल कर लिया. West Bengal: ममता बनर्जी ने BJP को बताया 'धोखेबाज़' पार्टी, कहा- राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं, हम CAA-NRC के खिलाफ.
दूसरी तरफ चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर ट्विटर छोड़ देने का चैलेंज दिया है कि बंगाल में बीजेपी की हवा के पीछे मीडिया के एक धड़े का हाथ बताया. बीजेपी समर्थित मीडिया का एक वर्ग राजनीतिक हवा बना रहा है. सच तो यह है कि बंगाल में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पाने में भी संघर्ष करना पड़ेगा. इसके पलटवार में कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा.