West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस 92 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अधीर रंजन चौधरी बोले-लेफ्ट के साथ अब तक 193 सीटों पर हुई है चर्चा
पश्चिम बंगाल में सियासी पारा गरमाया हुआ है. सूबे में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी तरफ से चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई हैं. सूबे में होने वाले विधानभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और लेफ्ट में गठबंधन को लेकर बात बन गई है. दोनों पार्टियों के बीच 193 सीटों पर सहमति बनी है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि पार्टी 92 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
नई दिल्ली, 28 जनवरी 2021. पश्चिम बंगाल में सियासी पारा गरमाया हुआ है. सूबे में इसी साल विधानसभा (West Bengal Assembly Election 2021) के चुनाव होने हैं जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी तरफ से चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई हैं. सूबे में होने वाले विधानभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और लेफ्ट में गठबंधन को लेकर बात बन गई है. दोनों पार्टियों के बीच 193 सीटों पर सहमति बनी है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने बताया कि पार्टी 92 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि लेफ्ट के साथ 193 सीटों पर चर्चा हुई है. जिसमें से 101 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां और 92 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने जा रही है.साथ ही बची हुई सीटों के लिए अगली बैठक में फैसला किया जाएगा. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस- वामदल के बीच सीटों का हुआ बंटवारा, 2016 में जीती हुई सीटें अपने पास रखेंगे
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि साल 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लेफ्ट दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. माकपा ने 148 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस ने 92 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने जहां 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं वामदलों सिर्फ 26 सीट जीतने में कामयाब रहा था.