West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियों की तरफ से चुनाव प्रचार जोरो में हैं. इसी कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित रैली में पीएम मोदी (PM Modi) ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर एक के बाद एक कई हमले किये.
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Elections 2021: सीएम योगी का बड़ा हमला, कहा- बंगाल में 2 मई के बाद जान की भीख मांगेंगे TMC के गुंडे
बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए: कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/5vz51hJn7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
प्रधानमंत्री अपने बयानों को लेकर यही नहीं रुके उन्होंने कहा, अगले 5 सालों का विकास बंगाल के आने वाले 25 सालों के विकास का आधार बनेगा, 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तो पश्चिम बंगाल फिर से पूरे देश को एक बार फिर आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा.
अगले 5 सालों का विकास बंगाल के आने वाले 25 सालों के विकास का आधार बनेगा। 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तो बंगाल फिर से पूरे देश को एक बार फिर आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/t7wnqzdewF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र की हमारी सरकार ने कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा तो वो रोड़े भी खत्म हो जाएंगे जो अभी कदम-कदम पर हमें अनुभव होते हैं. पीएम मोदी अपने संबोधन में यहीं नहीं रुके उन्होंने इशारोंही इशारों में ममता बनर्जी की हर नंदीग्राम से तय हैं यह बात भी कही.