Delhi: राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस ने भरी हुंकार, कहा- न डरेंगे और न झुकेंगे, आज होगा ‘सत्याग्रह’
रणदीप सुरजेवाला ने कहा "हम लोकतंत्र के सिपाही हैं और संविधान के रखवाले. हम न डरेंगे और न झुकेंगे और हर भाजपाई हथकंडे को विफल करेंगे."
दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ईडी (ED)के सामने पेशी से पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा "हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं. भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है." Delhi: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज फिर एक गांधीवादी ‘सत्याग्रह’ का आगाज होगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को झुकाने के लिए पीएम मोदी पिछले 8 साल से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस का हर नेता व कार्यकर्ता देश के साधारण व्यक्ति, मध्यम वर्ग, गरीब और दलित की आवाज उठाने के अपने कर्तव्य पर अडिग हैं. हम लोकतंत्र के सिपाही हैं और संविधान के रखवाले. हम न डरेंगे और न झुकेंगे और हर भाजपाई हथकंडे को विफल करेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 136 साल से इस देश के हर व्यक्ति की आवाज है. हम उस गांधी के वंशज हैं, जिन्होंने निहत्थे रहकर देश की जनता की ताकत के बल पर दुनिया की सबसे बड़ी तानाशाही ताकत को हिंदुस्तान छोड़कर भागने पर विवश कर दिया था. जब नेशनल हेराल्ड अखबार ( और उसकी मालिक 1937 में बनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) पर कर्ज का गंभीर संकट आया, और समाचार पत्र को चलाने के लिए कठोर परिश्रम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा था, तब कांग्रेस पार्टी ने साल 2002 से 2011 तक दस वर्षों में 90 करोड़ रुपया इस संस्थान को देकर देश की विरासत को बचाने का काम किया.
आपको बता दें कि राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी उनसे पूछताछ करेगी. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाएंगे. ED दफ्तर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. ईडी दफ्तर जाने वाले तमाम रास्तों पर बेरिकेटिंग की गई है. वहीं पेशी से पहले राहुल के समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया है.