लोकसभा चुनाव 2019: निरहुआ और रवि किशन पर बोले योगी- मुंबई से इन्हें जबरदस्ती पकड़कर लाए हैं, देखें वीडियो

आदित्यनाथ ने कहा, हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़ा रहे हैं. एक आजमगढ़ से (निरहुआ) और एक गोरखपुर से (रवि किशन). मुंबई से इनको पकड़कर लाए हैं.

निरहुआ, योगी आदित्यनाथ और रवि किशन (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: भोजपुरी के दो चहेते कलाकारों रवि किशन (Ravi Kishan) और दिनेश लाल यादव   (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के जरिए पूर्वी यूपी में बड़ी जीत की आस लगाए बीजेपी चुनावों में इनके नाम को भी बखूबी भुना रही है. चंदौली (Chandoli) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दोनों कलाकारों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हें (रवि किशन और निरहुआ) मुंबई से पकड़कर लाए हैं. योगी (Yogi Adityanath) ने पूर्वी यूपी के लोगों के दिलों में 'मायानगरी' का सपना जगाते हुए कहा कि जब ये भोजपुरिया कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्म सिटी बन सकती है.

आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़ा रहे हैं. एक आजमगढ़ से (निरहुआ) और एक गोरखपुर से (रवि किशन). मुंबई (Mumbai) से इनको पकड़कर लाए हैं. जबरदस्ती लेकर आए हैं कि अब पूर्वी यूपी (Uttar Pradesh) के लिए भी कुछ करो. जब ये कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्म सिटी बन सकती है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ में होगा अखिलेश बनाम निरहुआ का मुकाबला, बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को उतारा मैदान में

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राहत कोष के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष से भी करोड़ों रुपये राहत के लिए चंदौली को दिये गये. योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है.

ज्ञात हो कि बीजेपी (BJP) ने पूर्वांचल की दो प्रमुख सीटों आजमगढ़ (Azamgarhऔर गोरखपुर (Gorakhpur) पर इन दोनों भोजपुरी चहेते कलाकारों को मैदान में उतारा है. आजमगढ़ में तो निरहुआ के सामने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की चुनौती है. हालांकि निरहुआ और रवि किशन (Ravi Kishan) दोनों ने ही दावा किया है कि वे अपनी सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

Share Now

\