WB Bypoll Results 2021: भवानीपुर में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही हैं ममता बनर्जी, प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल की हार लगभग तय
सीएम ममता बनर्जी (File Photo)

कोलकाता, 3 अक्टूबर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) छठे दौर की मतगणना के बाद दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी जीत की ओर बढ़ रही हैं. अन्य दो निर्वाचन क्षेत्रों मुर्शिदाबाद के जंगीपुर और समसेरगंग में, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने काफी बढ़त हासिल की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सत्ताधारी पार्टी तीनों चुनावों में जीतने जा रही है.

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, बनर्जी ने छठो दौर की मतगणना के बाद 28,355 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल ने 4,398 वोट हासिल किया है. ममता बनर्जी ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 23,843 मतों की बढ़त हासिल की है. बनर्जी, जो इस साल की शुरूआत में नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव हार गई थीं, उन्हें सीएम की कुर्सी बरकरार रखने के लिए इस सीट से जीतना जरूरी था. यह भी पढ़े: WB By-Election 2021: भवानीपुर में ममता को भारी बढ़त, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

दो अन्य निर्वाचन क्षेत्रों - जंगीपुर और समसेरगंज में, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी बढ़त बनाए रखी है. पांचवें दौर की मतगणना के बाद जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जाकिर हुसैन भी 15,643 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. समसेरगंज से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम भी पांचवें दौर की मतगणना के बाद 3,768 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है और पूरे इलाके को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है.