WB Assembly Elections 2021: तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, जानिए ममता बनर्जी ने क्या-क्या वादा किया
ममता बनर्जी ने जारी किया टीएमसी का घोषणापत्र (Photo Credits: ANI)

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता (Kolkata) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र (Election Manifesto) जारी किया. व्हीलचेयर (Wheelchair) पर बैठीं ममता ने कहा कि हमें अपना चुनावी घोषणापत्र पहले जारी करना था लेकिन मेरी स्वास्थ्य परिस्थितियों को देखते हुए इसमें देर हुई. घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है. लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. ममता बनर्जी ने कहा कि यह घोषणापत्र मां, माटी और मानुष के लिए है.

चुनावी घोषणापत्र को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि हम बेरोजगारी कम करेंगे. एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर देंगे. उन्होंने विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'द्वारे योजना' के तहत हम लोगों के घर तक राशन पहुंचाएंगे. यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: क्या बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहा पाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह?

ANI का ट्वीट-

ममता बनर्जी ने कहा कि एससी- एसटी को सलाना 12 हजार रुपये और निम्न वर्ग के लोगों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को 6000 रुपये मिलता है, लेकिन अब किसानों को 10, 000 रुपये दिया जाएगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल , तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवे व अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी और नतीजे भी इसी दिन सामने आएंगे.