पीएम मोदी पर टिप्पणी से जुड़े सवाल पर मणिशंकर झुंझलाए
उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है, जो उसे 'सूट' करता है। उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था।
शिमला. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर यहां मंगलवार को उस वक्त झुंझला उठे जब मीडिया ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया है। दो साल पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह पार्टी से निलंबित किए गए थे। संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना धैर्य खोया और अपनी मुट्ठी हिलाते हुए कहा, "आई हेट यू (मैं आपसे नफरत करता हूं)।"
उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है, जो उसे 'सूट' करता है। उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था।
मणिशंकर यहां पंजाब सरकार के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। उनसे खासतौर से उस आलेख के बारे में पूछा गया, जो मंगलवार को प्रकाशित हुआ है। इस आलेख में उन्होंने स्वयं को 'भविष्यवक्ता' बताते हुए कहा है कि मोदी 23 मई को सत्ता से बाहर हो जाएंगे।