झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज प्रारंभ हो चुका है, जिससे राज्य में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हुआ है. इस चुनाव का पहला चरण सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें राज्य के 43 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. चुनाव का दूसरा चरण 20 नवंबर को आयोजित होगा, और इसके परिणाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. झारखंड की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए इन चुनावों पर राज्य की जनता और राजनैतिक दलों की गहरी नजर है.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियां
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा, चुनाव आयोग की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है. इस बार पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं भी शामिल हैं. चुनाव में 17 सामान्य सीटें हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं.
#WATCH | Karnataka: People queue up at a polling station in Channapatna, Karnataka to vote for Channapatna Assembly by-elections
NDA has fielded JDS leader Nikhil Kumaraswamy from this seat; five-time MLA CP Yogeshwar is contesting against him on a Congress ticket pic.twitter.com/YO5DLC32Cp
— ANI (@ANI) November 13, 2024
मतदाताओं से मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनावी महापर्व पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह से भाग लें. पहली बार मतदान करने जा रहे युवा साथियों को मेरी शुभकामनाएं. पहले मतदान, फिर जलपान!” इस संदेश के जरिए उन्होंने मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रेरणा दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की उम्मीदें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से रांची से चुनाव लड़ रहीं महुआ माझी ने आज सुबह मतदान करने के बाद जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं रांची को एक विकसित राजधानी के रूप में देखना चाहती हूं और इसे राजधानी जैसा स्वरूप देना चाहती हूं. मेरा अनुभव मुझे विश्वास दिलाता है कि मैं यहां बदलाव ला सकती हूं.”
पहले चरण में मतदान के लिए प्रमुख विधानसभा क्षेत्र
इस पहले चरण में जिन 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें प्रमुख विधानसभा क्षेत्र जैसे कि कोडरमा, बरकट्ठा, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, चाईबासा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, और डालटनगंज शामिल हैं. इन क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है.
झारखंड के चुनावों पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं क्योंकि यह चुनाव राज्य के भविष्य की दिशा तय करेगा. राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं, विकास के मुद्दों और रोजगार की संभावनाओं पर यह चुनाव खासा प्रभाव डालेगा.