वाराणसी/लखनऊ, 25 दिसंबर. अपनी धरोहर, विरासत और अध्यात्म के लिए पूरी दुनिया मे मशहूर बाबा विश्वनाथ की धरती काशी के कारीगरों की कारीगरी का लोहा विदेशों में बोल रहा है. यहां के डिजाइनर परिधानों के विदेशी पर्यटक भी कायल हैं. वाराणसी के विशेष परिधान सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वाराणसी में बने सिल्क के परिधान मशहूर ड्रेस डिजाइनरों की पहली पसंद है. ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओडीओपी) मुहिम को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर इस योजना के तहत लोगों से उत्पादों को खरीदने व एक दूसरे को उपहार देने की अपील की है जिसके बाद विदेशों में भी क्रिसमस के मौके पर इस मुहिम के तहत लोगों ने खूब खरीदारी की.
क्रिसमस के अवसर पर रोम, ग्रीस और अमेरिका के पादरी पिछले 15 सालों से वाराणसी में तैयार किए जाने वाले डिजाइनर गाउन को पहनते हैं। वाराणसी के आदमपुर इलाके में बुनकर सैयद हुसैन पादरियों के लिए खास गाउनों को तैयार करते आ रहे हैं। इसके साथ ही जरदोजी, ब्राकेट, सिल्क से तैयार होने वाली टोपी, लबेदा, गाउन को कारीगर तैयार करते हैं. साल 2005 में जब सैयद हुसैन कपड़ों की प्रदर्शनी लगाने के लिए ग्रीस और रोम गए थे, तब उन्होंने वहां के डिजाइनरों को बनारस के कुछ नायब डिजाइन दिखाए. वहां के डिजाइनरों ने पुराने परिधानों में कुछ बदलाव का सुझाव देकर उनको परिधानों को तैयार करने का आर्डर दिया. जिसके बाद उन्होंने नए डिजाइनर परिधानों को तैयार कर उनके समक्ष पेश किया. तब से आज तक वहां के पादरी काशी के जरदोजी से तैयार परिधानों को ही पहनते आ रहे हैं.यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh: योगी सरकार का सराहनीय काम, तीन लाख 93 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 45 लाख से अधिक परिवारों की बदली किस्मत
हाथों से डिजाइन किए जाते हैं परिधान.
वाराणसी में तैयार होने वाले गाउन हो या फिर टोपी इन सभी को कारीगरों द्वारा हाथ से बनाया जाता है. विदेशों से वाराणसी के कारीगरों के पास क्रिसमस के सालभर पहले से ही इन परिधानों के ऑर्डर आने लगते हैं. क्रिसमस से पहले कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इन डिजाइनर परिधानों को रोम, ग्रीस और अमेरिका में भेज दिया जाता है. योगी आदित्यनाथ के इस सुझाव से एक ओर वाराणसी के दस्तकारों की आमद में बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं दूसरी ओर ये दस्तकार दूसरे दस्तकारों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं.