भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के एक और मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज मेरी दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं. आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा लें.'
विश्वास सारंग ने कोरोना के लक्षण दिखने के बाद ने अपना सैंपल दिया था. इसी सप्ताह में उनकी एक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था. अब जब रविवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
विश्वास सारंग का ट्वीट
आज मेरी दूसरी #COVID19 टेस्ट रिपोर्ट #पॉज़िटिव आई है।
प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूँ।
आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी #COVID19 टेस्ट करा लें।
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) August 9, 2020
मध्य प्रदेश में कई विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 29 जुलाई को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावत और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्य संगठनात्मक सचिव सुहास भगत को भी पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीएम चौहान अब कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को भोपाल स्थित चिरायु हॉस्पिटल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य ने अब तक कोरोना वायरस के 39,025 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 996 मौतें भी शामिल हैं.