Vinay Sahasrabuddhe Tests Positive for COVID-19: बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद विनय सहस्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. हाल ही में उन्होंने सदन सत्र में हिस्सा लिया था, लेकिन उस दौरान उनका कोरोना वायरस टेस्ट नकारात्मक आया था. बता दें कि संसद में प्रवेश से पहले सभी नेताओं का कोविड-19 टेस्ट किया गया था.

इससे पहले मानसून सत्र के चौथे दिन संसद में कोरोना महामारी को लेकर हुई चर्चा में शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार के कोरोना प्रबंध पर तंज कसते हुए कहा महाराष्ट्र में लोग कोरोना से ठीक हुए हैं क्या वो भाभी जी के पापड़ खाने से ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय सहस्रबुद्धे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सदन में महाराष्ट्र राज्य का नाम लिया और इसके लिए राज्य सरकार को दोषी बताया था. इसके बाद संजय राउत ने जवाब देते हुए बीजेपी पर तंज किया कि क्या महाराष्ट्र में कोरोना से जो लोग ठीक हुए हैं वो सभी भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हुए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 51 लाख 18 हजार 2 सौ 54 हो गई है. इसमें से 83 हजार 1 सौ 98 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 40 लाख 25 हजार 80 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 लाख 9 हजार 9 सौ 76 है.