नई दिल्ली: राफेल डील के मुद्दे पर मोदी सरकार पर पहले से ही आक्रामक चल रहे विपक्ष को एक और मुद्दा हाथ लगा है. इसी कड़ी में बुधवार को शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि उन्होंने भारत छोड़ने से पहले अरुण जेटली से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जेटली जी ब्लॉग लिखते रहते हैं, लेकिन कभी विजय माल्या से मिलने के बारे में देश को नहीं बताया. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि अरुण जेटली ने कहा कि विजय माल्या ने अनौपचारिक तरीके से अप्रोच किया था पर सवाल यह है कि उन्होंने अबतक क्यों छिपाया. उन्होंने कहा कि आज हम सबूत लाए हैं और वह सबूत हैं पीएल पुनिया, जिन्होंने संसद में माल्या-जेटली की मुलाकात देखी थी.
कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही ट्वीट कर वित्त मंत्री का इस्तीफा मांग चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सबूत है. पीएल पुनिया ने बताया कि बजट पेश होने के अगले दिन 1 मार्च को अरुण जेटली और विजय माल्या बात कर रहे थे. वह करीब 15-20 मिनट तक बात करते रहे, पहले दोनों खड़े होकर बात कर रहे थे और उसके बाद दोनों वहीं सेंट्रल हॉल में बैठकर बात करने लगे. जब मैंने दो दिन के बाद ही पढ़ा कि माल्या रवाना हो गए हैं, तो मैं हैरान था. यह भी पढ़े-जेटली झूठ बोल रहे हैं, मैंने उन्हें और माल्या को संसद के सेंट्रल हॉल में मिलते देखा था: कांग्रेस नेता
The Finance Minister has colluded in a criminal running away from the country: Rahul Gandhi #VijayMallya pic.twitter.com/pPA6wqajzl
— ANI (@ANI) September 13, 2018
राहुल गांधी के दो गंभीर सवाल?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहला सवाल यह है कि वित्त मंत्री आरोपी से बात करते हैं लेकिन वित्त मंत्री ने न सीबीआई (CBI) को बताया, न ईडी (ED) को और न पुलिस को. इतना ही नहीं, माल्या के लिए जो अरेस्ट नोटिस था उसे सूचना नोटिस में किसने बदला. दूसरा सवाल यह है कि जेटली को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने से यह फैसला किया या ऊपर से आदेश मिला था. यह भी पढ़े-संसद के गलियारे में मुझे रोक कर माल्या ने की थी बात करने की कोशिश: अरुण जेटली
The govt is lying on Rafale. The govt is lying on #VijayMallya. He was given a free passage out of the country by the Finance Minister: Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/33stHMfnEy
— ANI (@ANI) September 13, 2018
Even if he (Mallya) caught up with you in the corridor why did you not tell the CBI, ED that he's going to flee, catch him? This is clearly a collusion, there is definitely a deal. Finance Minister should clearly say what transpired and he should resign: Rahul Gandhi #VijayMallya pic.twitter.com/MSMdmYUwWL
— ANI (@ANI) September 13, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि लुकआउट नोटिस को सिर्फ वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ही बदलवा सकते हैं. वित्त मंत्री ने विजय माल्या को भागने दिया.