मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने के बाद आज राजस्थान और तेलंगाना में वोट डाले जा रहें है. इन दोनों राज्यों में वोटिंग की शुरुआत शुरू हो चुकी है.मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालना शुरू कर दिया है. बता दें के राजस्थान में कुल 200 विधानसभा की सीटें है. लेकिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के मौत के बाद राज्य में 199 सीटों पर वोट डालें जा रहें है, वहीं तेलंगाना में 119 सीटों भी वोटिंग शुरू हो चुकी है. यहां भी मतदाता वोटिंग के लिए पहुंच कर वोट डाल रहें है.
बता दें कि राजस्थान में 15वीं विधानसभा के लिए कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में कुल मिलाकर 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2,47,22,365 पुरुष व 2,27,15,396 महिला मतदाता हैं. इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं.
वहीं तेलंगाना मेंमतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. सिर्फ वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित 13 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे खत्म हो जाएगी. तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. चुनाव के लिए 32,815 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
इन दोनों राज्यों में चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.