VIDEO: वाराणसी में 'वोटिंग के बवाल! कांग्रेस के बटन पर टेप चिपकाने का आरोप, सपा ने EC से की शिकायत
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है कि 3 बूथों पर कांग्रेस पार्टी के बटन पर टेप लगा दिया गया है, जिससे मतदाता कांग्रेस को वोट नहीं दे पा रहे हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 191, 192 और 193 पर चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है कि इन बूथों पर कांग्रेस पार्टी के बटन पर टेप लगा दिया गया है, जिससे मतदाता कांग्रेस को वोट नहीं दे पा रहे हैं.
सपा का आरोप है कि मतदान के समय, इन बूथों पर कांग्रेस पार्टी के बटन पर टेप लगाने से उन्हें वोट नहीं मिल पा रहे हैं. समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और इससे लोकतंत्र को खतरा है. आपको बता दें कि वाराणसी में 11 बजे तक 26.48% मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट देश की वीवीआईपी सीट है. इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वाराणसी में पीएम मोदी को मिलाकर कुल सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें गठबंधन प्रत्याशी अजय राय का नाम भी शामिल हैं.
अजय राय (कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी)
इस बार पीएम मोदी को चुनाव मैदान में टक्कर देने के लिए छह उम्मीदवार ही मैदान में हैं. इनमें सबसे पहला नाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का है जो इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.
अतहर जमाल लारी (बहुजन समाज पार्टी)
बहुजन समाज पार्टी ने यहां से अतहर जमाल लारी (70) को मैदान में उतारा है. 2022 के चुनाव में उन्होंने सपा का समर्थन किया और अब बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं.
कोलिसेट्टी शिव कुमार (युग तुलसी पार्टी)
युग तुलसी पार्टी के कोलिसेट्टी शिव कुमार मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पूर्व बोर्ड सदस्य हैं. उनका चुनावी मुद्दा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए.
गगन प्रकाश यादव (अपना दल कमेरावादी)
वाराणसी सीट से अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव मैदान में है और पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) के नारे के साथ ताल ठोंक रहे हैं. उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी कासमर्थन है.
दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार (निर्दलीय प्रत्याशी)
दो निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी भी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.