J&K Elections Phase 1: जम्मू और कश्मीर के लिए मतदान शुरू, PM मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील, इल्तिजा मुफ्ती समेत इन नेताओं की किस्मत दांव पर; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद, पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चारण में 7 जिलों में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं. मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लोगों ने वोट करने की अपील की हैं.

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा जैसे ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं.  मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं. यह भी पढ़े: J&K Assembly Elections 2024: चुनाव को लेकर NC का घोषणा पत्र जारी, उमर अब्दुल्ला ने 370 की बहाली, कश्मीरी पंडितों की वापसी, फ्री बिजली समेत किए ये प्रमुख वादे

पीएम मोदी ने मतदान के लिए की अपील:

 मतदान के लिए 3276 पोलिंग बूथ बनाए गए:

जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर वोटिंग के लिए 3276 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुबह से ही इन बूथों पर मतदाता अपना मत देने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदान के लिए खड़े लोगों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.

इल्तिजा मुफ्ती समेत इन नेताओं की किसमत दाव पर:

महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती जो पीडीपी की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं, बिजबेहड़ा से चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने एनसी के बशीर अहमद वीरी और बीजेपी के सोफी मोहम्मद यूसुफ हैं.

वहीं जम्मू, कश्मीर में हो रहे चुनाव में सीपीआई (एम) के मोहम्मद यूसुफ़ तारिगामी, एआईसीसी के महासचिव ग़ुलाम अहमद मीर, नेशनल कांफ्रेंस की साकिना इत्तो और पीडीपी के सरताज मदनी और अब्दुल रहमान वीरी जैसे नेता हैं. इन प्रमुख नेताओं की किस्तम दांव पर लगी हैं.

7 जिलों में 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग:

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 7 जिलों में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें 23 लाख से ज्यादा मतदाता 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है.

219 उम्मीदवारों में 90 निर्दलीय:

219 उम्मीदवारों में 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैं इनमें जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों की आठ और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 16 सीटें शामिल हैं. जिन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग होगी, उनमें शामिल हैं.

 

सुरक्षा के कड़े इंतेजाम:

जम्मू- कश्मीर के पहले चरण के चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस (J&K Armed Police) के कई स्तरों पर बल तैनात किए गए हैं ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की धांधली ना पैदा हो और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो सके.

कुल वोटर:

जम्मू कश्मीर में हो रहे पहले चरण के 24 विधानसभा सीटों के लिए में कुल 23,27,580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर की जनता की उम्मीदें और राजनीतिक समीकरण का भविष्य तय होगा.