देश में लोकसभा के चुनाव जारी है. पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने पीएम मोदी से पाकिस्तान को लेकर कई सवाल पूछे, पीएम मोदी ने जिसका जवाब अनोखो अंदाज में दिया.
पीएम मोदी से जब पूछा गया कि एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के परमाणु बम से डरना चाहिए. इस पर उनका क्या कहना है. तो पीएम मोदी ने कहा कि - 'ऐसा है वो ताकत मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं और वहां पर एक रिपोर्टर हाय तौबा कर था कि ये बिना किसी वीसा के यहां कैसे आ गए. अरे वो मेरा देश था यार किसी जमाने में.' पीएम मोदी का यह जवाब सुनकर दर्शक हंसने लगे.
वीडियो में देखें इंटरव्यू का छोटा हिस्सा
पाकिस्तान से डरो, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है, देखिए इस पर पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया...
@narendramodi | @PMOIndia @BJP4India pic.twitter.com/C0KnWkVsqX
— Shubham Rai (@shubhamrai80) May 23, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया था. मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं. अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं.
अय्यर ने कहा कि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है.