Video: पहली बार 3 Transgenders बनेंगे पुलिस सब इंस्पेक्टर, पटना में सीएम नीतीश कुमार ने 1239 लोगों को दिया अपॉइंटमेंट लेटर

बिहार में नव नियुक्त 1239 सब इंस्पेक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर सीएम नीतीश कुमार के हाथों दिया गया. इसमें एक ख़ास बात ये है की बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस सब इंस्पेक्टरों को भी इस मौके पर अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा गया.इनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं.

Credit-(Twitter-X)

पटना, बिहार: बिहार में नव नियुक्त 1239 सब इंस्पेक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर सीएम नीतीश कुमार के हाथों दिया गया. इसमें एक ख़ास बात ये है की बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस सब इंस्पेक्टरों को भी इस मौके पर अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा गया.इनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं.

पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और कई मंत्री और कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.1239 दरोगा को एक साथ नियुक्ति पत्र समारोह में बांटे गए. ये भी पढ़े:Bihar: सीएम नीतीश कुमार बांट रहे थे नियुक्ति पत्र, स्टेज पर पैर फिसलने से मुख्यमंत्री के सामने ही धड़ाम से गिरा युवक (Watch Video)

सीएम नीतीश कुमार ने बांटे सब इंस्पेक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर

बात दें कि पटना हाई कोर्ट ने 2021 में एक फैसले दिया था कि पुलिस सेवाओं में ट्रांजेंडर की भर्ती होगी. इसके बाद राज्य सरकार ने बीपीएसएससी को पुलिस सेवाओं में ट्रांजेंडर की भर्ती करने के लिए कहा था.

राज्य के गृह विभाग ने भी पटना हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सरकार बिहार के हर जिले में ट्रांजेंडर वर्ग से 1 सब-इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल तैनात करेगी. बीपीएसएससी की तरफ से जारी 1239 पास अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और तीन ट्रांसपर्सन शामिल हैं. इस दौरान अपॉइंटमेंट लेटर पाएं पुलिस के अधिकारी भी काफी खुश दिखाई दिए.

 

Share Now

\