Video: संसद परिसर में बीजेपी सांसदों का 'स्वच्छता अभियान', झाडू लगाते दिखे अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी
बीजेपी सांसदों का स्वच्छता अभियान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत को स्वच्छ बनाने के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत मुहिम (Swachh Bharat Abhiyan) की शुरुआत की गई थी, जिसे देशभर में चलाया जा रहा है. इसी स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bhartiya Janata Party) के सांसदों (Members of Parliament) ने शनिवार को संसद भवन (Parliament Premises) परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए और अपने हाथों में झाडू लेकर संसद परिसर में सफाई करते नजर आए.

इस सफाई अभियान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla), बीजेपी सांसद व राज्य मंत्री (वित्त) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हिस्सा लिया. बीजेपी के ये सभी दिग्गज नेता अपने हाथों में झाडू लेकर परिसर की सफाई करते हुए दिखाई दिए.

संसद परिसर में झाडू लगाते बीजेपी के दिग्गज नेता-

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हेमा मालिनी अपने हाथों में झाडू लिए नजर आ रही हैं. इससे पहले भी साल 2017 में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था. उस दौरान वो जैसे ही कार से नीचें उतरी थीं, उन्होंने झाडू मांगा, लेकिन ऑर्गनाइजर्स झाडू लाना भूल गए थे. चिलचिलाती धूप में करीब 20 मिनट तक इंतजार करने के बाद जब उन्हें झाडू मिला तो उन्होंने साफ सड़क पर 20 सेकेंड तक झाडू लगाया और वापस रवाना हो गईं, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, वृक्षारोपण और बीजेपी के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर साल 2014 में की गई थी. भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गलियों, सड़कों और अधोसंरचना को साफ-सुथरा और कूड़ा साफ करना है. दरअसल, देश को गुलामी से मुक्त कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करना है.