उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू (M.Venkaiah Naidu) व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने बुधवार को पंजाब के लोगों से सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के दिखाए पथ का अनुसरण करने को कहा. गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व (जयंती) 12 नवंबर को है. चंडीगढ़ में इस ऐतिहासिक अवसर को चिन्हित करते हुए पंजाब विधानसभा के विशेष यादगार सत्र में नायडू ने गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) के दर्शन को याद किया और सभी से उनके विश्व बंधुत्व, समानता व ईश्वर एक की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आग्रह किया. नायडू ने सभी गणमान्य लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी.सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. पंजाब के सभी सांसदों के अलावा हरियाणा के विधायक व सांसदों को इस समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों क्रमश: अमरिंदर सिंह व मनोहर लाल खट्टर के अलावा दोनों राज्यों के राज्यपालों वी.पी.सिंह बदनौर व सत्यदेव नारायण आर्य भी इस मौके पर मौजूद थे.
अकाली दल के संरक्षक व पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे. विधानसभा का यह विशेष सत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन करने से पहले बुलाया गया है.