BREAKING: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व RAW चीफ आलोक जोशी बने अध्यक्ष

भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (National Security Advisory Board - NSAB) का पुनर्गठन किया है. इस बार इस बोर्ड में अनुभवी सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों को शामिल किया गया है. बोर्ड की कमान पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) प्रमुख आलोक जोशी को सौंपी गई है, जो अब इसके अध्यक्ष होंगे.

इस सात सदस्यीय बोर्ड में सेना, वायुसेना, नौसेना, पुलिस और विदेश सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है. इनमें वायुसेना के पूर्व वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल पी.एम. सिन्हा, सेना के पूर्व साउदर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह और नौसेना के रियर एडमिरल मॉन्टी खन्ना का नाम शामिल है.

भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह को भी इस बोर्ड का हिस्सा बनाया गया है. इसके साथ ही, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी बी. वेंकटेश वर्मा को भी बोर्ड में नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति निर्माण में सलाहकार भूमिका निभाता है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) को विभिन्न रणनीतिक और सुरक्षा से जुड़ी सलाह देता है. इस नए पुनर्गठन से उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की सुरक्षा नीति को और अधिक अनुभव व रणनीतिक दृष्टिकोण मिलेगा.