Lalu Yadav Health Update: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, निमोनिया के दिखाई दिए लक्षण
लालू प्रसाद यादव (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 23 जनवरी: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को उनके खराब स्वास्थ्य को चलते यहां के एम्स लाया जा रहा है. इसी सिलसिले में अधिकारियों ने वीवीआईपी के लिए आरक्षित एक निजी वार्ड के एक कमरे को लालू प्रसाद के लिए तैयार कर दिया है. कमरा वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा से लैस है. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हालांकि इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि वह यहां भर्ती होंगे या नहीं, लेकिन हमने उनके यहां भर्ती होने के उम्मीद से इसे तैयार किया है."

रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद राजद प्रमुख को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उन्में निमोनिया संक्रमण के लक्षण विकसित हुए हैं. रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया गया कि प्रसाद को निमोनिया हो गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

यह भी पढ़ें: लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती, जल्द स्वस्थ होने को लेकर तेजप्रताप यादव के आवास पर भागवत कथा का आयोजन

शुक्रवार को प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी अपने पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद विशेष विमान से रांची पहुंचे. रात में परिजन उनसे मिले. तेजस्वी ने अपने पिता को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था में राज्य सरकार का सहयोग लेने के लिए दिन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.