जयपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को राजस्थान के दौरे पर थे. जहां उन्होंने राज्य में नेतृत्व को लेकर चल रही आशंकाओं को दूर कर दिया. शाह ने साफ कर दिया कि राजस्थान में आने वाला विधानसभा चुनाव CM वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और प्रचंड बहुमत के साथ वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगी. इसके साथ ही शाह ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी BJP एक बार फिर सरकार बनाएंगी और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
BJP अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की परम्परा इस बार टूट जायेगी. वसुंधरा सरकार की कई योजनाओं को देश में मॉडल के रूप में स्वीकार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के विस्तारकों, पालकों, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर संगठन के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। pic.twitter.com/bFEDmG4jXu
— Amit Shah (@AmitShah) July 21, 2018
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नकारात्मक राजनीति कर अफवाहें फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर अघोषित हमला बताते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. सीएम राजे ने कहा कि राज्य में भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतेंगी और इस बार की जीत पहले से बड़ी होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतकर एक बार फिर श्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
जयपुर में @BJP4Rajasthan की कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया। तुष्टिकरण पर केंद्रित कांग्रेस कभी भी विकास की राजनीति करने वाली भाजपा का विकल्प नहीं हो सकती। दिन रात एक कर, बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करके भाजपा को अजय बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। pic.twitter.com/rRPlXSclUm
— Amit Shah (@AmitShah) July 21, 2018
BJP विश्व का सबसे बड़ा दल.
सूबे की सीएम राजे ने कहा कि शाह के विजन और मेहनत से आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है. उन्होंने कहा कि संसद में गत शुक्रवार को जिस तरह से मोदी सरकार ने विश्वास मत हासिल किया है, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि आने वाला समय BJP का ही है. BJP कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब देना होगा. इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने भी बैठक को सम्बोधित किया.
गौरतलब है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. ऐसे में शाह का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, ऐसा इसलिए भी क्योंकि राज्य में पार्टी नेतृत्व को लेकर हाल ही में बड़ा घमासान देखने को मिला था.