राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे, कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह पीछे

शुरूआती रुझानों के अनुसार सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी झालरापाटन सीट से आगे चल रहीं हैं. इस सीट से राजे के सामने कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को उतारा था.

वसुंधरा राजे (Photo-PTI)

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए परिणामों की गिनती शुरू हो गई हैं. इन चुनावों के रुझानों में भले ही कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है, लेकिन शुरूआती रुझानों के अनुसार सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अपनी झालरापाटन सीट से आगे चल रहीं हैं. इस सीट से राजे के सामने कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को उतारा था. झालावाड़ वसुंधरा राजे का गढ़ है. इसी लोकसभा इलाके में झालरापाटन सीट है. राजे इस लोकसभा सीट से लगातार पांच बार सांसद रही हैं और उनके बाद इस सीट से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं.

वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से लगातार 2003 से विधायक का चुनाव जीतती आ रही हैं. इस बार भी वसुंधरा राजे ने यहीं से चुनाव लड़ा. हालांकि इस साल वसुंधरा के प्रति राजस्थान में लोगों की नाराजगी जरुर दिख रही है पर फिर भी सीएम की दौड़ में वे किसी से पीछे नहीं हैं. चुनाव के ताजा नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें 

साल 2013 के चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ने जिस अंदाज में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता वापसी की थी उसका पूरा श्रेय वसुंधरा को ही गया था. राजे के सियासी सफर पर नजर डालें तो साल 1985-90 में वसुंधरा राजे पहली बार राजस्थान विधानसभा के विधायक का चुनाव जीतीं. इसके बाद 2003 से अब तक लगातार तीन बार वह झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीतती आ रही हैं. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: सूबे में कांग्रेस बहुमत की ओर, बीजेपी पीछे

इस बार उनके किसी अन्य सीट से चुनाव जीतने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन बाद में राजे ने खुद साफ कर दिया कि वह अपनी पुरानी विधानसभा सीट से ही चुनावी मैदान में आएंगी. वसुंधरा राजे 2003 से 2008 तक और 2013 से अब तक मुख्यमंत्री के तौर पर भी कार्यरत हैं. विधानसभा के अलावा साल 1989 से 2003 के बीच 9वीं से 13वीं लोकसभा तक वसुंधरा राजे लगातार पांच बार सांसद का चुनाव जीत चुकी हैं.

Share Now

\