Lok Sabha Election 2024: क्या सीएम नहीं बनाने से वसुंधरा राजे हैं नाराज? लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BJP की बैठक में नहीं हुई शामिल
(Photo : X)

जयपुर, 12 जनवरी : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे (Farmer CM Vasundhara Raje) शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024)  की तैयारियों पर चर्चा के लिए यहां आयोजित पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुईं. सूत्रों के मुताबिक, राजे अपनी बहू की बीमारी के कारण यहां एक होटल में आयोजित बैठक में नहीं पहुंचीं.

बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल तथा अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : Bank Fraud Cases: भूषण स्टील से जुड़े 56 हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार पाँच लोगों को ईडी की हिरासत में भेजा गया

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "भाजपा हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेती है. हम इस बार 25 की 25 लोकसभा सीटें जीतेंगे."

दरअसल राजस्थान में बीजेपी को मिली जीत के बाद वसुंधरा राजे उम्मीद लगाए बैठीं थी उन्हें प्रदेश की कमान देकर राज्य का सीएम बनाया जायेगा. लेकिन बीजेपी ऐसा ना करके भजन लाल शर्मा को राज्य की कमान सौंपकर मुख्यमंत्री बनाया. कहा जा रहा है कि बीजेपी के इस फैसले से वसुंधरा राजे काफी नाराज है. यहीं वजह से वह बीजेपी की बैठक से दूरी बना रही है.