राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को समाप्त हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. अभी तक के रुझानों को देखें तो कांग्रेस 87 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 73 सीटों पर आगे है. बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में भी कांग्रेस (Congress) को राजस्थान की सत्ता के लिए जनादेश मिलता दिख रहा था. अभी तक के रुझानों के कांग्रेस बीजेपी से कई आगे निकल गई है. ये रुझान अगर नतीजों में तब्दील हो जाए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.
राजस्थान के चुनावी दंगल में बीजेपी जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए दम भर रही थी तो वहीं कांग्रेस इस रण में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के ख्वाब को पूरा करने की जद्दोजहत कर रही थी. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे, कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह पीछे
रुझानों के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं. झालरपाटन सीट से सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रहीं हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से आगे चल रहें है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरदारपुरा सीट से आगे चल रहें हैं. बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. राज्य में सरकार बनाने के लिए पार्टी को 100 सीटों की आवश्यकता होती है.