देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून लौटने के बाद राज्यपाल से भेंटकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. रावत ने संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया. ऐसे में राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. शनिवार को पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को सीएम पद के उम्मीवार के तौर पर चुना गया. पार्टी की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद धामी राज्य के अलगे नए सीएम होंगे. जिनके हाथ में उत्तराखंड की कमान सौंपी जायेगी.
पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विधायक हैं. सीएम पद के उम्मीदवार चुनने को लेकर देहरादून में हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों के सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपने को लेकर हरी झंडी दी गई. जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के उम्मदीवार के रूप में चुना गया. यह भी पढ़े: Uttarakhand: उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
उत्तराखंड के नए सीएम होंगे पुष्कर सिंह धामी
Pushkar Singh Dhami appointed as Uttarakhand BJP legislature party leader pic.twitter.com/X7fgZaBadb
— ANI (@ANI) July 3, 2021
वहीं पुष्कर सिंह धामी खटीमा को बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड के लिए सीएम पद के उम्मीद्वार चुने जाने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवायेंगी.
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के खटीमा विधानसभा क्षेत्र के दो बार के विधायक हैं. वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं. धामी पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी रहे हैं. धामी की आरएसएस से भी नजदीकियां हैं.