Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान पर बयानबाजी शुरू, मुन्ना सिंह चौहान ने कहा-बीजेपी के सभी 57 विधायक सीएम रावत के साथ
उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान (Uttarakhand Politics) अभी तक खत्म नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि आज शाम तक कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) आज देहरादून आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार वे शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने जा रहे हैं. सूबे में चल रहे सियासी घमासान को लेकर अब बयानबाजी तेज हो गई है.
नई दिल्ली, 09 मार्च 2021. उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान (Uttarakhand Politics) अभी तक खत्म नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि आज शाम तक कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) आज देहरादून आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार वे शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने जा रहे हैं. सूबे में चल रहे सियासी घमासान को लेकर अब बयानबाजी तेज हो गई है. पुरे मामले पर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी 57 विधायक पार्टी के साथ हैं.
बता दें कि मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सीएम ने हाल ही में हुए घटनाक्रम को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में पार्टी प्रमुख सहित कई नेताओं से मुलाकात की है. उन्हें पार्टी प्रमुख का फोन आया था. चौहान ने कहा कि वे 3 बजे प्रेस वार्ता के जरिए आगे की रणनीति के बारे में अवगत कराएंगे. साथ ही पार्टी के 57 विधायक सीएम के साथ हैं. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में खत्म नहीं हुआ है सियासी सस्पेंस, त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर बीजेपी आलाकमान जल्द ले सकती है बड़ा फैसला
ANI का ट्वीट-
मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि उत्तराखंड में चुनावी वर्ष है इसलिए नेताओं का राष्ट्रीय नेताओं से मिलना सामान्य प्रक्रिया है। मुख्यमंत्री जी दोपहर 3 बजे के आसपास खुद मीडिया से बात करेंगे और अगले कदम की जानकारी देंगे.