PM Modi Uttarakhand Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर है. रुद्रपुर में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार पर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि "नीयत सही तो नतीजे भी सही" होते हैं. वहीं आगे उन्होंने उत्तराखंड के विकास को लेकर कहा "देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम और अपनत्व जग जाहिर है. हमें उत्तराखंड को विकसित बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है. इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते 10 सालों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ है."
अपने संबोधन में वहीं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी," यह भी पढ़े: ‘Namo Bharat’ Train: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस सेवा की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
Video:
#WATCH | "Niyat sahi toh nateeje bhi sahi," says PM Modi as he talks about the development of Uttarakhand and various government schemes which have benefitted the state, in Rudrapur. pic.twitter.com/6VN1t0axq8
— ANI (@ANI) April 2, 2024
प्रधानमंत्री अपने संबोधन में गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है, अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी. 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं..ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दो, ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दो भाइयों.