उत्तराखंड की राज्य मंत्री Rekha Arya का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, डॉक्टरों की निगरानी में खुद को किया आइसोलेट

उत्तराखंड की राज्य मंत्री रेखा आर्य भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चूकी हैं. रेखा आर्य ने इस खबर की पुष्टि ट्वीट करते हुए स्वयं की है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.

रेखा आर्य (Photo Credits: Facebook)

देहरादून, 12 दिसंबर: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राज्य मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की चपेट में आ चूकी हैं. रेखा आर्य ने इस खबर की पुष्टि ट्वीट करते हुए स्वयं की है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन नए मामले सामने आने से चिंताएं भी बढ़ गई हैं. राज्य में बीते शुक्रवार को कोरोना के 7 सौ 25 और नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81 हजार 2 सौ 11 हो गई है. इसके अलावा राज्य में वायरस से नौ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 1 हजार 3 सौ 41 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Colleges Are Set to Reopen: उत्तराखंड में 15 दिसंबर को खुलेंगे कॉलेज, इन नियमों का पालन अनिवार्य

एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 72 हजार 9 सौ 87 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं 9 सौ 49 लोग राज्य से चले गए हैं. राज्य में फिलहाल 5 हजार 9 सौ 34 रोगियों का इलाज चल रहा है.

Share Now

\