देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने सीबीआई को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने को कहा है. कोर्ट ने सीबीआई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए कहा है. हाई कोर्ट ने पत्रकार की याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं, इसलिए इनकी जांच होना और सच का सामने आना जरूरी है.
कोर्ट ने कहा, सच सामने आना चाहिए ताकि किसी को कुछ शक न रहे. कोर्ट ने कहा, सीबीआई को मामले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और पूरे मामले की जांच करनी चाहिए.हाई कोर्ट ने यह आदेश पत्रकार उमेश शर्मा के खिलाफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि बिगाड़ने के मामले में दर्ज FIR को रद्द करते हुए दिया. उत्तराखंड में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम से खुश नहीं BJP के विधायक, असंतोष जाहिर करने पहुंचे दिल्ली.
शर्मा के खिलाफ देहरादून के एक थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के आदेश देते हुए न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकल पीठ ने यह भी कहा कि इस मामले के सभी दस्तावेज अदालत में जमा कराए जाएं.
एफआईआर में कहा गया था कि पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री रावत का नाम पैसों के लेन-देन में घसीटते हुए उनकी छवि खराब की.