Uttarakhand आपदा में 25 जिंदगियां बचाने वाली महिला को सम्मानित करेगी SP, अखिलेश बोले-UP के लापता लोगों के परिवार को मिले 20 लाख मुआवजा
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 20 फरवरी 2021. उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की आपदा में मरने वालों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है.इस घटना को 13 दिन बीत चुके हैं और राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है. इसी बीच उत्तराखंड में एक मां ने अपने बेटे सहित कुल 25 लोगों की जिंदगियां बचाई है. इस महिला की हर तरफ तारीफ़ हो रही है. इसके साथ ही यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पांच लाख रुपये देकर इस जागरूक महिला को सम्मानित करेगी. साथ ही उन्होंने यूपी के लापता लोगों के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड की जिस जागरूक माँ ने उत्तराखंड हादसे में अपने बेटे की ही नहीं बल्कि 25 और लोगों की भी जान बचाई उन्हें समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपये से सम्मानित करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार से सपा की माँग है कि वो इस हादसे में लापता उप्र के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख का मुआवजा दे. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड में सुरंग में पानी भरने से बचाव कार्यों में बाधा

अखिलेश यादव का ट्वीट-

ज्ञात हो कि ऋषि गंगा में सैलाब आने से ठीक पहले इस मां ने अपने बेटे को फोन कर वैराज से दूर जाने को कहा था. हालांकि पहले उसने अपनी मां की बात को नजरंदाज किया लेकिन उसकी मां ने दोबारा फोन कर कहा कि धौलीगंगा में सैलाब आया है जिसके वह अपने दोस्तों को लेकर वहां से निकल गया. जिससे 25 लोगों की जिंदगी बच गई.