Uttarakhand: हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, बाद में तय होगा मुख्यमंत्री
दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात के बात हरीश रावत (Harish Rawat) ने गाते हुए कहा, 'कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा', ये जिंदगी के उत्तराखंड के वास्ते, उत्तराखंड पर लुटाए जा.
उत्तराखंड, 22 दिसंबर : उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस (Congress) पूर्व सीएम हरीश (Harish Rawat) रावत की अगुआई में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) लड़ेगी. शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया कि हरीश रावत को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री (Chief minister) का चेहरा नहीं बनाया जाएगा, लेकिन चुनाव की अगुवाई वहीं करेंगे. इस बैठक के बाद हरीश रावत काफी खुश नजर आए और उन्होने गाना भी गुनगुनाया. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी नेता हरीश रावत से बात की है। ... - Latest Tweet by ANI Hindi News
हरीश रावत ने दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पार्टी नेतृत्व के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद कहा, "कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा... मैं उत्तराखंड चुनाव में अगुआई प्रचार करुंगा. चुनाव के बाद ही यह होगा की उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा."
हरीश रावत के ट्वीट के बाद मची खलबली
हरीश रावत ने एक ट्वीट किया जिसके बाद सियासी गलियारे में खलबली मच गई. हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, "है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!"
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस हाईकमान ने प्रीतम सिंह और हरीश रावत को दिल्ली तलब किया. शुक्रवार को हुई इस बैठक के बाद हरीश रावत के ताजा बयान बता रहे हैं कि पार्टी ने काफी हद तक इस मामले को सुलझा लिया है.