07 Mar, 20:37 (IST)

News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 36-46 सीटें और कांग्रेस को 20-39 सीटें मिलने का अनुमान है.

07 Mar, 19:05 (IST)

ABP Cvoter Exit Poll 2022 के मुताबिक उत्तराखंड में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने का अनुमान है.

 

07 Mar, 18:46 (IST)

एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस की बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ABP Cvoter Exit Poll 2022 के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 26-32 और कांग्रेस को 32-38 सीटें मिलने का अनुमान है.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assemblly Election 2022) के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद अब सभी की नजरें चुनाव की नतीजों की ओर है. 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी. इससे पहले सोमवार 7 मार्च को एग्जिट पोल जारी किया जाएगा. एग्जिट पोल में तमाम सर्वे एजेंसियां चुनाव के दौरान जुटाए गए अपने डेटा के हिसाब से उत्तराखंड चुनाव के अनुमानित नतीजे जारी करेंगी.

एग्जिट पोल से कुछ हद तक सत्ता की तस्वीर साफ हो जाएगी. एग्जिट पोल के आंकड़ों से कुछ हद तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्‍ता में आने का मौका मिेलेगा या फिर इस बार आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर कर पाएगी?

उत्तराखंड में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

उत्‍तराखंड चुनाव का नतीजा क्‍या होगा, इसका पता तो 10 मार्च 2022 को ही चलेगा. उसी दिन वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजे सामने आएंगे. इससे पहले हम यहां आपको एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहा रहे हैं.

ये आंकड़े असल नतीजे नहीं हैं लेकिन लोगों के वोट डालने के रुझान के जरिए ये अंदाज लगाया जाता है कि चुनाव नतीजे किस पक्ष की ओर जा सकते हैं. एग्जिट पोल के जरिए अनुमान लगाया जाता है कि कौन सा सियासी दल कहां जीत रहा है और कौन कहां पीछे होगा. हालांकि ये हमेशा सही नहीं होते हैं.