UP: अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच CM योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल, क्या प्रदेश की राजनीति में होगा अहम बदलाव?
सीएम योगी और शिवपाल यादव (Photo: PTI)

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराजगी के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) बुधवार शाम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बारे में शिवपाल सिंह यादव करीबियों का कहना है कि यह एक शिष्टाचार भेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. शिवपाल के जाने के तुरंत बाद सीएम से मिलने के लिए स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. UP: चाचा-भतीजे में फिर बढ़ी तकरार? सपा की दूसरी बार की बैठक में भी शिवपाल यादव नहीं हुए शामिल. 

इस बीच सियासी गलियारों में शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है. हालांकि बुधवार को शपथ लेने के बाद जब शिवपाल यादव से भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है. इससे ज्यादा मुझे फिलहाल कुछ नहीं कहना है. बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

शिवपाल यादव अखिलेश यादव से अपनी नाराजगी को पहले ही जाहिर कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में भी सपा ने शिवपाल यादव को शामिल होने का न्योता नहीं दिया था. इसके बाद शिवपाल यादव ने स्पष्ट रूप से अपनी नाराजगी सामने रखी.

इस नाराजगी के बाद चर्चा होने लगी कि शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और सीएम योगी से उनकी मुलाकात ने इसी चर्चा को और हवा दे दी है. शिवपाल यादव के तेवर से यह साफ समझ आ रहा है कि सिर्फ विधायक के रूप में वे खुश नहीं है उन्हें किसी विपक्ष में किसी बड़े ओहदे की आस थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब देखना यह होगा कि शिवपाल यादव की नाराजगी यूपी की राजनीति में क्या बदलाव लाती है या वे महज विधायक बनकर सियासत में रहते हैं.