UP: योगी कैबिनेट ने आज लिए कई अहम फैसले, उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति सहित स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के निर्माण को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फिलहाल अपने फैसलों को लेकर खासा चर्चा में बनी हुईं है. सूबे के हर सेक्टर के काम कर रही बीजेपी सरकार लगातार लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इसी बीच आज योगी कैबिनेट की बैठक हुई है. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. बताना चाहते हैं कि यूपी सरकार ने सूबे में 250 मेगावाट का डाटा सेंटर सहित स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के निर्माण को हरी झंडी दिखाई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ. 26 जनवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) फिलहाल अपने फैसलों को लेकर खासा चर्चा में बनी हुईं है. सूबे के हर सेक्टर में काम कर रही बीजेपी सरकार लगातार लोगों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है. इसी बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. बताना चाहते हैं कि यूपी सरकार ने सूबे में 250 मेगावाट का डाटा सेंटर सहित स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के निर्माण को हरी झंडी दिखाई है.

ज्ञात हो कि योगी सरकार ने राज्य में 250 मेगावाट क्षमता का डाटा सेंटर उद्योग विकसित करने का टारगेट रखा हुआ है. इस प्रोजेक्ट में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. जिससे प्रदेश में तीन अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क और 10 डाटा सेंटर इकाइयां बनेंगी. इस प्रोजेक्ट के तहत 25 हजार लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है. राज्य में आईटी सेक्टर को बढ़ावा मिल सके इसे ध्यान में रखकर योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई है. यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने दी गौतमबुद्ध नगर को 700 करोड़ की 80 परियोजनाओं की बड़ी सौगात

वहीं योगी सरकार ने राज्य में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना के फैसले पर भी मुहर लगाई है. इसके पीछे का सरकार का मकसद खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खेलों में रिकॉर्ड बना है. ताकि पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रैक्टिकल बेस्ड शिक्षा मिल सके है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राज्य सरकार इसकी स्थापना मेरठ में करने जा रही है.

वहीं योगी सरकार के अन्य फैसलों में विश्व बैंक सहायतित डैम रिहैबिलीटेशन इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट फेज-2, उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास, जनपद हरदोई के बेरिया घाट मेला का प्रान्तीयकरण, जनपद अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने सहित अन्य चीजों का समावेश है.

Share Now

\