Uttar Pradesh: यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार ने शुरू किया मिशन रोजगार; 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) का कहर थमा नहीं है. हालांकि कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर बहुत नुकसान हुआ है. साथ ही बड़ी तादात में नौकरी से लोगों को हाथ धोना पड़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. राज्य की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने सूबे में मिशन रोजगार (Mission Rojgar) का आगाज कर दिया है.
लखनऊ, 6 दिसंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) का कहर थमा नहीं है. हालांकि कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर बहुत नुकसान हुआ है. साथ ही बड़ी तादात में नौकरी से लोगों को हाथ धोना पड़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. राज्य की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने सूबे में मिशन रोजगार (Mission Rojgar) का आगाज कर दिया है. इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है.
बता दें कि योगी सरकार द्वारा शुरू किया यह मिशन सूबे के इतिहास में एकलौता सबसे बड़ा मिशन है. उत्तर प्रदेश के युवाओं को इस मिशन के तहत बीजेपी सरकार रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराएगी. सरकार के इस मिशन के तहत युवाओं को काफी फायदा होगा और रोजगार अवसर बहुत आसानी से मिलेंगे. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों को मिलेगी सरकारी नौकरी
वहीं योगी सरकार के अभियान के तहत रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इस अभियान पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमारी तिवारी ने कहा कि राजस्व परिषद, कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, समस्त अपर मुख्य सचिव सहित जिलाधिकारियों को इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी की गई है. साथ ही एक एप और पोर्टल भी विकसित किया जाएगा. जिसके चलते आसानी से डिजिटल मध्यम से रोजगार तक पहुंचने में आसानी हो सके.