UP Election 2022: अपर्णा के BJP में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव की नसीहत, सपा में ही रहकर पार्टी के लिए करें काम
अपर्णा को बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि वे पार्टी में ही रहकर पार्टी के लिए काम करें. फिर पार्टी से टिकट मांगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेका राजनीतिक पार्टी के नेताओं को एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने को लेकर बाजार गर्म हैं. राजनीतिक पार्टी के नेताओं में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बारे में अटकलें लगाईं जा रही हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकती है. अपर्णा को बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि वे पार्टी में ही रहकर पार्टी के लिए काम करें. फिर पार्टी से टिकट मांगे.
दरअसल मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा को बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव से मीडिया ने उसने सवाल किया था. जिस पर उन्होंने कहा कि राजनीति में एक साथ सब कुछ नहीं मिल जाता है . इसलिए उन्हें चाहिए की वे पार्टी में ही रहकर करें. जिसका उन्हें बाद में फल जरूर मिलेगा. यह भी पढ़े: UP Election 2022: अब अखिलेश यादव को झटका, सपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम लोधी और शैलेन्द्र प्रताप सिंह BJP में हुए शामिल
बताना चाहेंगे कि पिछले यादव कुछ समय अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं और बीजेपी भी अखिलेश के खिलाफ हमला बोलने के लिए अपर्णा को बीजेपी में लेना चाहती है. माना जा रहा है कि अपर्णा यादव लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं. लेकिन इस सीट से भाजपा के कई दावेदार हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बावजूद वो लगातार लखनऊ कैंट इलाके में सक्रिय रहीं. इसलिए कहा जा रहा है कि यदि वे बीजेपी में शामिल होंगी तो वह चाहेंगी की उन्हें बीजेपी लखनऊ कैंट से ही टिकट दे..