Journalist shot dead in Ballia: यूपी के बलिया में पत्रकार की हत्या, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. सूबे की योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भले ही तमाम दावे करे लेकिन सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है. यूपी के बलिया में सोमवार को पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले के बाद सूबे की बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. वहीं इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 25 अगस्त. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. सूबे की योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भले ही तमाम दावे करे लेकिन सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है. यूपी के बलिया में सोमवार को पत्रकार की गोली (Journalist shot dead in Ballia) मारकर हत्या करने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले के बाद सूबे की बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर विपक्ष हमलावर है. वहीं इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश के अवस्थी के हवाले से बताया कि सीएम ने मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और यह भी निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाए. यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi Attacks Yogi Govt: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सीएम बताते हैं सरकार की स्पीड और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि यूपी के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक टीवी चैनल से जुड़े पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और हालात की जानकारी ली. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आपसी विवाद में कहासुनी के दौरान हुई है.हमलावर रतन सिंह के पटीदार बताए जा रहे हैं.

Share Now

\