UP के गोरखपुर में एक निर्माणाधीन उर्वरक कारखाने का केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और सीएम योगी ने किया दौरा, कहा-8 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है ये प्लांट 
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और सीएम योगी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 04 मार्च 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार लगातार अपने काम का गुणगान कर रही है. सूबे में चल रही कई योजनाओं की समय-समय पर सीएम योगी आदित्यनाथ समीक्षा करते रहते हैं. इसी बीच केंद्रीय केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा (Sadananda Gowda) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर में एक निर्माणाधीन उर्वरक कारखाने का दौरा किया है. योगी ने बताया कि 8 हजार करोड़ रुपये की लागत से ये प्लांट बन रहा है.

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि आज रसायन और उर्वरक मंत्री सदानन्द गौड़ा गोरखपुर में हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के इस प्लांट के निरीक्षण के लिए आए हैं. मैं 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट से उत्तर प्रदेश और गोरखपुर में हो रहे इस निवेश के निरीक्षण कार्यक्रम में आया हूं. यह भी पढ़ें-UP की योगी सरकार के कामों का असर, चार वर्षों में उत्तर प्रदेश बना देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि अभी हम 80-90 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का आयात कर रहे हैं, भारत की कुल खपत 320-330 लाख मीट्रिक टन है. प्रधानमंत्री का विजन है कि आयात को कम से कम करना चाहिए. इसलिए 2016 में कैबिनेट ने 5 उर्वरक यूनिट को फिर से शुरू करने की अनुमति दी.