UP: लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. रविवार को लखीमपुर में पूर्व एमएलए निर्वेंद्र मिश्रा की पिटपीटकर निर्मम हत्या कर दी है. जबकि दबंगों की पिटाई से बेटे की हालत गंभीर हो गई है.

यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में पूर्व  विधायक निर्वेंद्र मिश्रा (Nirvendra Mishra) की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी है. जबकि दबंगों की पिटाई से बेटे की हालत गंभीर हो गई है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. परिजनों का आरोप है इस वारदात में स्थानीय पुलिस भी आरोपियों से मिली हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर के निघासन विधानसभा से तीन बार विधायक रहे 70 साल के निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का एक जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. उनकी हत्या का कारण भी इसी विवाद को बताया जा रहा है. इस बीच दबंगों की पिटाई से जख्मी हुए उनके बेटे संजीव की भी हालत गंभीर बनी हुई है. उत्तर प्रदेश: चोरी के संदेह में भीड़ की पिटाई से घायल शख्स ने अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस पर लगा गंभीर आरोप-

यह मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. आरोप है कि विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग आज जबरन कब्जा करने के लिए आए थे. तभी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.

स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों से मिली है और उन्हें बचा रही है. हालांकि एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया हालात काबू में है और वह खुद घटनास्थल पर जांच के लिए जा रहे हैं.

Share Now

\