उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा उस पर कार्रवाई होगी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव काण्ड और रामपुर के अब्दुल्ला आजम मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. वह गुरुवार को अपनी पत्नी राजकुमारी देवी और पुत्र योगेश के साथ वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits ANI)

मथुरा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने उन्नाव काण्ड (Unnao Rape Case) और रामपुर के अब्दुल्ला आजम मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्नाव हो या रामपुर, जो भी अपराध करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. वह गुरुवार को अपनी पत्नी राजकुमारी देवी और पुत्र योगेश के साथ वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां निकुंज भवन में हवन-पूजन भी किया. उन्होंने परिवार के साथ आज सुबह भगवान बांकेबिहारी के दर्शन किए और उसके बाद वीआईपी मार्ग स्थित निकुंज भवन में हवन-पूजन किया.

इसके बाद संवाददाताओं के सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश में अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जहां भी जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। फिर चाहे वह कोई भाजपा का विधायक हो, अथवा किसी विपक्षी दल का.’’ यह भी पढ़े-उन्नाव रेप कांड से जुड़े सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली किया ट्रांसफर, रोज सुनवाई कर 45 दिन में पूरा करना होगा ट्रायल

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मामला उन्नाव घटना का है, तो भाजपा के निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता पार्टी ने पूरी तरह से खत्म कर दी है और कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है. मामले की जांच सीबीआई को सौंपी दी गई है.’’

इस मामले में पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्नाव काण्ड की निष्पक्ष जांच चल रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी.’’

Share Now

\