नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या आतंकी हमले में विशेष ट्रायल अदालत द्वारा चार अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना के एक अभियुक्त को अदालत ने बरी किया है. प्रदेश सरकार उसके मामले में विधिक परीक्षण करा कर पुन: अपील करेगी. इसके साथ ही आगे के फैसले पर सरकार अपनी नजर बनाए रखेगी. बता दें कि इस आतंकी हमले में दो लोग मारे गए थे.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व में हुई गंभीर घटनाओं के प्रति सजग है. इन घटनाओं के अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन की प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश संबंधित को दिये गये हैं. यह भी पढ़े-अयोध्या 2005 आतंकी हमला: 4 आरोपियों को उम्रकैद, एक को कोर्ट ने किया बरी
UP CM on 'Court sentences 4 convicts to life imprisonment & acquits one person in 2005 Ayodhya terror attack case': I respect the court's verdict. After reading the court's verdict, we will decide on the action to be taken against the one who has been acquitted in the case today. pic.twitter.com/FKSoLaQVJm
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2019
बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने मंगलवार को चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया है. चारों दोषियों पर हमले की साजिश रचने का आरोप था. जो पिछले काफी समय से नैनी जेल में ही बंद थे.
गौरतलब है कि 5 जुलाई 2005 को हुआ ये हमला तब हुआ था जब रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद कॉम्पल्केस (Ram Janmabhoomi - Babri Masjid complex) पुख्ता सुरक्षा में था. लेकिन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने इसे निशाना बनाया. सभी आतंकी पड़ोसी मुल्क नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे.