उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोपी आईपीएस अधिकारी को किया निलंबित
योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी एन. कोलांची को निलंबित कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि कोलांची को जिले में स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) की तैनाती में अनियमितताओं का दोषी पाया गया, जिस कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे.

जिले की समीक्षा बैठक में अनियमितता पाई गई और मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ बोले-भारत को 5 हजार अरब डालर डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की होगी बड़ी भूमिका

अवस्थी ने कहा, "एक ही पुलिस स्टेशन में एक सप्ताह में दो एसएचओ तैनात किए गए और एक अन्य एसएचओ का 33 दिनों के बाद ही स्थानांतरण कर दिया गया." इसी बीच, चंदौली के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को कोलांची के स्थान पर तैनात कर दिया गया है, वहीं हेमंत कुटियाल चंदौली के नए एसपी होंगे.