Uttar Pradesh Bypolls 2020: अमर सिंह के निधन के बाद खाली राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्यसभा सदस्य व पूर्व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता अमर सिंह (Amar Singh) के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्यसभा सदस्य व पूर्व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता अमर सिंह (Amar Singh) के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. उपरी सदन के सदस्य अमर सिंह 1 अगस्त को दुनिया छोड़ गए, वह लंबे समय से गुर्दारोग से पीड़ित थे और सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग 11 सितंबर को राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुए स्थान को भरने के लिए उत्तर प्रदेश से राज्यों की परिषद के लिए उपचुनाव आयोजित करेगा. दिवंगत नेता अमर सिंह का लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों से दोस्ताना संबंध रहा है. राज्यसभा के दिवंगत सदस्य अमर सिंह का दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया

चुनाव आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है-

क्रम सं. कार्यक्रम तिथि
1 अधिसूचना जारी होने की तिथि 25 अगस्त, 2020 (मंगलवार)
2 नामांकन करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर, 2020 (मंगलवार)
3 नामांकन पत्रों की जांच 2 सितंबर, 2020 (बुधवार)
4 नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)
5 मतदान की तिथि 11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)
6 मतदान की अवधि सुबह 09:00 से शाम 04:00 बजे तक
7 मतगणना 11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)शाम 05:00  बजे तक
8 तिथि जिसके पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी  

14 सितंबर, 2020 (सोमवार)

उल्लेखनीय है कि 64 वर्षीय अमर सिंह का गत छह महीने से सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था और वर्ष 2013 में उनके गुर्दे का प्रतिरोपण भी हुआ था. खबरों के मुताबिक, अमर सिंह की दूसरी किडनी का सफल प्रत्यारोपण हुआ था. लेकिन पेट में हुए संक्रमण को वह नहीं झेल सके और जिंदगी की जंग हार गए.

Share Now

\