लोकसभा चुनाव 2019: अमरोहा प्रत्याशी सचिन चौधरी ने किया ऐलान, बीजेपी जीती तो मुंडवा लूंगा सिर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) लोकसभा सीट के कांग्रेस (Indian National Congress) उम्मीदवार सचिन चौधरी (Sachin Chaudhary) ने काउंटिंग से पहले ऐलान किया है कि अगर उनके संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार जीतती है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे और अगले पांच सालों तक बाल नहीं रखेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) लोकसभा सीट के कांग्रेस (Indian National Congress) उम्मीदवार सचिन चौधरी (Sachin Chaudhary) ने काउंटिंग से पहले ऐलान किया है कि अगर उनके संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार जीतती है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे और अगले पांच सालों तक बाल नहीं रखेंगे.
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी (Sachin Chaudhary) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी के समर्थन में एग्जिट पोल दिखाने वाले सभी चैनल प्रधानमंत्री मोदी के हाथों बिक गए हैं. बता दें कि अमरोहा (Amroha) लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए मैदान में कंवर सिंह तंवर (Kanwar Singh Tanwar) उतरे हैं.
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी (Sachin Chaudhary) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में संवाददाताओं से बातचीत में एग्जिट पोल पर सवाल उठाए थे. चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल सरासर बेबुनियाद हैं, और बीजेपी 200 तक का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. बीजेपी बौखलाई हुई है, इसलिए एग्जिट पोल को अपने पक्ष में दिखाने के लिए सेटिंग कर रही है.